शाहजहांपुर, मार्च 8 -- ससुराल से नगदी और कार न मिलने पर विवाहिता और बेटी काे घर से निकाल दिया गया। इस मामले में विवाहिता की ओर से पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ दहेज निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस विवाहिता के आरोपों की जांच कर रही है। मीरानपुर कटरा के मोहल्ला कायस्थान की आलिया का निकाह दो साल पहले बरेली के फरीदपुर में मोहल्ला मिर्धान के चांद बाबू से हुआ था। विवाहिता की एक बेटी भी है। विवाहिता का आरोप है कि पति चांद बाबू, ससुर साबिर सास चमन आरा, विवाहित ननद निशा मायके वालों से दो लाख रुपए की नगदी और कार की मांग कर रहे थे। मांग पूरी करने से मना करने पर विवाहिता और बेटी का ससुराल वाले शारीरिक मानसिक उत्पीड़न करने लगे। आरोप है कि एक माह पूर्व ससुराल वालों ने विवाहिता और उसकी बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। मांग पूरी न ह...