संतकबीरनगर, अगस्त 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने मगहर कबीर चौरा जाने वाले रोड़ से शनिवार को एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए हिस्ट्रीशीट के पास से चोरी के 2.10 लाख कीमत के जेवरात, 02 अदद गैस सिलेंडर और 3100 रुपये नकदी बरामद किया। पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर मगहर चौकी इंचार्ज मनीष कुमार जायसवाल, बघौली चौकी इंचार्ज सूर्यभान यादव, हेड कांस्टेबल रामरतन, कांस्टेबल सूर्यप्रकाश, कांस्टेबल अरुण कुमार, कांस्टेबल रमेश यादव ने कबीर चौरा वाले रोड़ से आरोपी युवक को पकड़ा। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान नगर पंचायत मगहर के काजीपुर धोबी टोला निवासी हिस्ट्रीशीटर अजय कुमार के रूप में हुई। तलाशी में हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से 02 अदद मंगल सूत्र, 02...