हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 28 -- दो लाख रुपये का इनामी कुख्यात नक्सली भोला कोड़ा उर्फ रोहित जी उर्फ विकास दा ने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने बिहार एसटीएफ और मुंगेर एसपी के समक्ष हथियार डाले। बिहार पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मताबिक भोला कोड़ा पिछले छह वर्षों से फरार चल रहा था। इनके विरुद्ध बिहार एवं झारखंड राज्य में आधा दर्जन से अधिक नक्सल कांड दर्ज है। वह कुख्यात नक्सली प्रवेश दा के दस्ता का सक्रिय सदस्य रहा है। पुलिस के मुताबिक इनके विरुद्ध बिहार-झारखंड राज्य में लंबित अन्य कांडों के संबंध में सत्यापन किया जा रहा है। बिहार पुलिस ने बताया कि मुंगेर के लड़ैयाटांड़ थाना निवासी मनोज कोड़ा के पुत्र भोला कोड़ा को राज्य सरकार के समर्पण एवं पुनर्वासन नीति का लाभ मिलेगा। इसके तहत उनको करीब 8.10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेग...