दुमका, जुलाई 31 -- दुमका, प्रतिनिधि। साइबर ठगी के आरोप में दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पश्चिम बंगाल की पुलिस बुधवार को दुमका पहुंची और दोनों साइबर अपराधियों को नगर थाना की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। दोनों साइबर शिवम कुमार यादव गांधीनगर एवं विशाल कुमार चालक शिवसुंदरी रोड को दुमका की न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड में दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस पश्चिम बंगाल लेकर चली गई। पश्चिम बंगाल के नारायणपुर थाना के एसआई अतानु खामारू के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पुलिस टीम दुमका पहुंची थी। पश्चिम बंगाल के नारायणपुर पुलिस थाना कांड संख्या 215 24 के तहत बीएनएस की धारा 318 (4), 316 (2), 319 (2) में मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी थी। नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवा...