पटना, मई 24 -- आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के रिलेशनशिप वाले पोस्ट पर हम के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने हमला बोला है। उन्होने लालू परिवार को घेरते हुए कहा कि आखिर तेजप्रताप यादव को यह अधिकारी किसने दिया कि वे दो लड़कियों की ज़िन्दगी से खेलें? बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दरोगा प्रसाद राय की पौत्री ऐश्वर्या के साथ लालू परिवार ने जो किया उसका जवाब आज देश चाहता है। जीतनराम मांझी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दरोगा बाबू की पोती ऐश्वर्या के साथ जो लालू परिवार ने किया है उसका बदला आने वाले चुनाव में बिहार की हर महिला लेकर रहेगी। तेज प्रताप जब किसी के साथ रिलेशनशिप में थें तो फिर किसी लड़की की ज़िन्दगी बर्बाद करने का अधिकार लालू परिवार को किसने दिया? कहीं ऐसा तो नहीं है कि किसी "सिन्हा...