विकासनगर, नवम्बर 21 -- इस साल 21 सितंबर और चार अक्तूबर को हुए रोडवेज बस हादसों की मजिस्ट्रियल जांच होगी। डीएम सविन बसंल ने जांच के लिए एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार को नामित किया है। एसडीएम विनोद कुमार ने अपील की है कि अगर किसी को भी इन घटनाओं के बारे में कोई जानकारी देने है तो वह 28 नवंबर पर लिखित या मौखिक रूप से उनके कार्यायल में साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं। बतादें कि 21 सितंबर को रोडवेज की बस और थ्री व्हीलर की टक्कर हो गई थी। जिसमें सरोन पुत्र अब्दुल रहीम निवासी बत्ता रोड विकासनगर की मौत हो गई थी। वहीं, चार अक्तूबर को मटक माजरी चौक पर रोडवेज बस ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी। घटना में मोहम्मद यासीन पुत्र घसीटा ग्राम व पोस्ट कुल्हाल विकासनगर की मौत हो गई। जबकि, ताज मोहम्मद पुत्र घसीटा ग्राम पोस्ट कुल्हाल विकासनगर घायल हो गया था। ...