भागलपुर, अगस्त 13 -- नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रेमसागर उर्फ डब्ल्यू यादव द्वारा आयोजित सभा में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने हिस्सा लिया। 100 से अधिक गाड़ियों का कारवां जीरो माइल से शुरू हुआ, जिसमें भारी भीड़ देख सहनी खुश हुए। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की सेवा का आह्वान किया और डब्ल्यू यादव की लोकप्रियता की सराहना की। सहनी ने कहा कि महागठबंधन की सर्वे में लोग अपनी राय रखें ताकि यह सीट वीआईपी को मिल सके। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा, "दो रोटी कम खाइए, लेकिन बच्चों को पढ़ाइए।" डब्ल्यू यादव ने 24 घंटे सेवा का वादा किया। सभा में नगर परिषद सभापति प्रीति कुमारी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, डॉ. विभांशु, पप्पू यादव सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...