रांची, जून 14 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज- पिपरवार रेल लाइन फेज वन के दो रैयत की फाइल का सत्यापन होने पर रैयत विस्थापित मोर्चा रोहिणी करकट्टा ओसीपी शाखा अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। रैयतों ने शाखा अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा को माला पहनाकर सम्मानित किया। रैयतों ने बताया कि वे लोग काफी वर्षों से रेल लाइन फेज वन में जमीन के बदले नौकरी की मांग को लेकर रैयत विस्थापित मोर्चा के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे थे। शाखा अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा के नेतृत्व में हुआ आंदोलन के कारण अब दो रैयतों का फाइल सत्यापन हो गया है। शिवनारायण लोहरा ने कहा कि मोर्चा के नेतृत्व में रैयतों के द्वारा काफी समय से आंदोलन किया जा रहा था, जिसके बाद सीसीएल के द्वारा काफी सराहनीय प्रयास किया गया, जिसमें खलारी अंचल का भी काफी योगदान रहा है। जल्द ही बाकी बचे छह रैयतों क...