अंबेडकर नगर, जून 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर जिले में दो रेलवे ओवरब्रिज, सड़क, नदियों पर छह दीर्घ सेतु और अन्य विकास कार्यों के लिए मांग की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मांगों को पूरा किया जाएगा। एमएलसी हरिओम पांडे ने बताया कि अकबरपुर में चार लेन बाईपास निर्माण के लिए अकबरपुर-अयोध्या रेल खण्ड पर चार लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण, इसके अलावा अकबरपुर-टाण्डा रेल खण्ड पर रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण करने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। वहीं विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के अन्तर्गत गोसाईगंज भीटी महरुआ दोस्तुपर मार्ग प्रमुख जिला मार्ग के किमी 0-13 पर बिसुही नदी पर दीर्घ सेतु एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य, जनपद के विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के अन्तर्...