पडरौना, अप्रैल 25 -- खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बोधी छपरा में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से एक ब्यक्ति की दो रिहायशी झोपड़ियां और उनमें रखा सामान सामान जलकर राख हो गया। झोपडी में रखे गैस सिलिंडर के फटने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। फायर कर्मियों ने लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। घटना के वक्त झोपड़ी का मालिक परिवार के साथ कहीं रिश्तेदारी में गया था। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बोधी छपरा निवासी धर्मेंद्र साहनी पुत्र रोझन साहनी गुरुवार को झोपड़ी के घर में ताला लगा परिवार के साथ कहीं रिश्तेदारी में गया था।इसी दौरान रात्रि 10 बजे अज्ञात कारणों से झोपड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही आग ने रौद्र रुप ले लिया। काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। आग बुझा ही रहे थे कि अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट ...