सिद्धार्थ, मार्च 18 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बांसी कोतवाली क्षेत्र के बांसी-धानी मार्ग पर गोनहा ताल पूर्वी गांव में चूल्हे की आग से दो रिहाइशी झोपड़ी जलकर राख हो गई। घर का सारा सामान भी जलकर खाक हो गया। सोमवार दोपहर एक बजे गांव निवासी खेदन लाल की पत्नी कविता घर में चूल्हे पर भोजन बना रही थी। इसी दौरान तेज हवा के चलते चूल्हे की आग झोपड़ी में लग गई। देखते ही देखते लगभग 15 हजार रुपये नगद, कपड़ा, बिस्तर, चारपाई, बर्तन, राशन, मोबाइल, जरूरी कागजात सब जलकर राख हो गया। आग लगते ही बच्चे और परिजनों ने भाग कर जान बचाई। ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाई गई लेकिन सब कुछ जलकर राख हो गया। इसके अलावा खेदन लाल के बगल में ही स्थित सुक्खू की रिहाइशी झोपड़ी में भी आग ने पकड़ लिया। आगलगी में उनका भी कपड़ा, बिस्तर, चारपाई, बर्तन, राशन आदि जलकर राख हो गया...