हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 17 -- निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सेवानिवृत्त हो चुके दो अंचलाधिकारियों कृष्ण कुमार सिंह और अंजय कुमार राय के पांच ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। कृष्ण कुमार सिंह के पटना में रुपसपुर बैंक कॉलोनी स्थित फ्लैट और भोजपुर के कोईलवर स्थित आवास, जबकि अंजय कुमार राय के पटना स्थित दो ठिकानों और बेगूसराय स्थित आवास की तलाशी ली गई। अब तक हुई छापेमारी में अंजय कुमार राय के पटना में बुद्धा कॉलोनी स्थित एक फ्लैट से करीब 13 लाख रुपये के आभूषण बरामद हुए हैं। इन दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ 13 जून को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज हुआ था। निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों सेवानिवृत्त पदाधिकारी हाजीपुर सदर अंचल के अंचलाधिकारी (सीओ) रह चुके हैं। निगरानी थाने में दर्ज प्...