नवादा, अक्टूबर 30 -- रोह, निज प्रतिनिधि रोह थाना क्षेत्र के महकार गांव से पुलिस ने दो रायफल, एक देसी कट्टा और तीस कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक सुरेन्द्र कुमार पिता स्व. मेघू यादव उसी गांव का निवासी है। पुलिस को सूचना मिली कि सुरेन्द्र ने विधानसभा चुनाव में उपयोग करने के लिए भारी मात्रा में अवैध हथियार अपने घर एवं बथान में छुपाकर रखा है तथा अपराधियों को भाड़ा हथियार पर देता है। इसके अलावा अवैध हथियार की खरीद बिक्री भी करता है। महकार का चुनावी बूथ नक्सल प्रभावित है। हथियार एवं कारतूस जमा करने की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। रोह थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने सीएपीएफ 64 ब्रेवो बटालियन एवं एसटीएफ चीता-9 के साथ महकार गांव स्थित सुरेन्द्र के घर छापेमारी करने पहुंच गए। तलाशी के दौरान घर के एक कमरे में रखे दी...