लखीमपुरखीरी, जुलाई 31 -- गोला गोकर्णनाथ। हैदराबाद थाना क्षेत्र में शहर की बांकेगंज रोड स्थित फायर स्टेशन के पीछे स्थित गांधीनगर, कोरैया और सर्वोदय नगर मोहल्लों में बीते दो रातों से चोरों का आतंक छाया है। लगातार देखे जा रहे संदिग्धों से इलाके में दहशत है, जबकि पुलिस प्रशासन सावन मेले में व्यस्त नजर आ रहा है। मंगलवार रात 9:30 बजे संदिग्ध मोहल्ले में घूमते दिखे। स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो चोर भाग निकले। 31 जुलाई, बुधवार रात: करीब 5-7 संदिग्ध गन्ने के खेतों की आड़ लेकर कूछ लोग गांधीनगर मोहल्ले में दाखिल हुए। मोहल्ले में चोर-चोर की आवाज़ से भगदड़ मच गई। वे खुटार रोड की ओर भाग निकले। उसी रात सर्वोदय नगर मोहल्ले में भी कुछ इसी तरह की हलचल देखी गई। इलाकों में पुलिस की सक्रियता न के बराबर रही, जिससे नागरिकों ने रातभर पहरेदारी खुद करनी शुरू कर द...