नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद में संचालित एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है।इस अभियान में 12 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं की जब्त की गई हैं और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने अवैध रूप से अधिक समय तक रहने वाले 30 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। जानकारी के मुताबिक इस ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन ईगल फोर्स था'। संयुक्त पुलिस आयुक्त, सुरेंद्र कुमार ने बताया कि तेलंगाना में रजिस्टर एक एफआईआर के संबंध में साझा की गई खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, क्राइम ब्रांच की कई टीमों ने मेहरौली, संत गढ़, नीलोठी, मोहन गार्डन, ग्रेटर नोएडा और मुनीरका में छापे मारे। उन्होंने आगे कहा कि यह ऑपरेशन पुलिस उपायुक्त (अपराध) ह...