अररिया, अक्टूबर 29 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर मंगलवार को निर्वाचन विभाग की ओर से बड़ा नोटिस जारी किया गया है। आरोप है कि उनका नाम बिहार और पश्चिम बंगाल - दोनों जगहों की मतदाता सूची में दर्ज है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत किशोर ने फारबिसगंज में कहा-जब 2021 में हम बंगाल में चुनाव कर रहे थे तब वहां के वोटर थे, लेकिन अब तीन साल से हम बिहार के वोटर हैं। हम अपने गांव के वोटर हैं। हमारा ईिपक नंबर, रिसिप्ट और वोटर आईडी सब उपलब्ध है। गलती चुनाव आयोग की है, हमारी नहीं। बता दें सासाराम के उप समाहर्ता एवं निर्वाची पदाधिकारी ने प्रशांत किशोर को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के तहत तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। नोटिस में कहा गया है कि - पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र मत...