बरेली, नवम्बर 13 -- ‎बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अटल सभागार में गुरुवार को 23वां दीक्षांत समारोह हुआ। समारोह में स्नातक व परास्नातक के 94 मेधावियों को गोल्ड मेडल और 113 शोधकर्ताओं को पीएचडी उपाधि देकर सम्मानित किया गया। समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्य अतिथि आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा, अति विशिष्ट अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने 94 मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए। ‎समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन ने मल्टीपर्पज स्टेडियम और स्वर्ण जयंती द्वार का उद्घाटन किया। वंदे ...