फतेहपुर, फरवरी 1 -- बिंदकी। राजस्व विभाग के सेवानिवृत हुए तीन कार्मिकों को शुक्रवार प्रतीक चिन्ह देकर भाव भीनी विदाई दी गई। यह ऐसा पल रहा, जिसमें हरेक आंख नम हो गई। सालों के छूट रहे साथ की यादों को ताजिंदगी ना भूलने वाला करार देते हुए सेवानिवृत कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह तहसील परिसर में आयोजित किया गया। रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार यादव तथा आसाराम यादव एवं रिटायर्ड लेखपाल शिवकुमार को अश्रुपुरित विदाई दी गई। एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा कि नौकरी के दौरान तीनों कार्मिकों ने बेहतर सेवाएं दी। इसके लिए इन सभी की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है। तहसीलदार अचिलेश कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति होना एक प्रक्रिया है। इस मौके पर नायब तहसीलदार रचना यादव, लेखपाल संघ अध्यक्ष कुलदीप पटेल, मंत्री दीपक त...