रामगढ़, फरवरी 18 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला अंचल कार्यालय इन दिनों राजस्व कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहा है। इसका खामियाजा प्रखंड क्षेत्र के आम अवाम को भुगतना पड़ रहा है। मामूली कामों के लिए भी लोगों को हफ्तों-महिनों तक अंचल कार्यालय का लगाना पड़ रहा है। कार्य में विलंब होने लोग अंचलाधिकारी या कर्मचारी को कोसते नजर आते हैं। बताया जाता है कि अंचल कार्यालय में 10 राजस्व कर्मचारी के पद सृजित हैं। लेकिन महज दो राजस्व कर्मचारी के भरोसे गोला प्रखंड के 21 पंचायत को जैसे तैसे चलाया जा रहा है। प्रखंड के 21 पंचायतों में लगभग 92 राजस्व गांव और टोला माहल्लों को मिलाकर सवा सौ से अधिक गांव सम्मिलित हैं। वहीं आश्चर्य की बात है कि अंचल कार्यालय में एक भी सरकारी अमीन नहीं है। एक प्राइवेट अमीन के भरोसे जमीन की मापी से संबंधित सारा कार्य किया जा रहा ह...