मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता मुशहरी अंचल में कार्यरत दो राजस्व कर्मचारियों को निलंबित किया जाएगा। इसकी अनुशंसा एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने डीएम से की है। बताया कि गुरुवार को उन्होंने अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान पाया कि 75 दिन से अधिक बीतने के बाद भी अनावश्यक रूप से एक हजार से अधिक दाखिल-खारिज के आवेदन लंबित है। इसमें राजस्व कर्मचारी अंगद कुमार और राजू कुमार के पास सबसे अधिक संख्या में आवेदन लंबित पाए गए। एसडीओ ने कारण पूछा तो कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। इसके अलावा मुशहरी सीओ के पास भी 122 आवेदन लंबित मिले, जबकि राजू के पास 124 और अंगद के पास 103 आवेदन लंबित थे। इसी आधार पर एसडीओ पूर्वी ने इन दोनों कर्मचारियों के निलंबन की अनुशंसा डीएम से कर दी है। बताया गया कि लगातार निर्देशित करने के बाद भी इनकी कार्...