सीवान, जनवरी 11 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज अंचल में गर्मी रजिस्ट्री कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर शुक्रवार को सीवान जिलाधिकारी रंजन मैत्रेय ने दो राजस्व कर्मचारियों को निलंबित किया था। निलंबित कर्मियों में अविनाश कुमार एवं ब्रजेश कुमार सिंह शामिल थे। हालांकि सीवान प्रशासन द्वारा साफ साफ निर्देशित किया गया था कि किसी भी कर्मचारी अथवा अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बावजूद हुसैनगंज अंचल के कर्मचारी कार्य को लेकर गंभीर नहीं नजर आ रहे थे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी किसानों की फार्मर आईडी एवं ई-केवाईसी सत्यापन का कार्य हर हाल में पूरा किया जाए। वहीं यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि किसी स्तर पर कार्य में शिथिलता या लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ और भी सख्त...