फतेहपुर, जुलाई 23 -- फतेहपुर। जिले के राजकीय विद्यालयों में भी छात्रों को उन्नत तकनीकी शिक्षा का अवसर मिलेगा। इसके लिए राजकीय इंटर कालेज एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज मलवां को चिन्हित किया गया है। इन स्कूलों में ड्रीम लैब स्थापित करने की स्वीकृति मिल गई है, जिसमें तीन-तीन विद्यालय सम्बद्ध होंगे, जिनके छात्र-छात्राएं लैब में तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इससे पूर्व कई राजकीय कॉलेजों में अटल टैंकरिंग लैब की स्थापना हुई थी। डीआईओएस के मुताबिक इन लैब में छात्र तकनीकी ज्ञान अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब इससे भी एडवांस ड्रीम लैब की स्थापना होने के बाद छात्रों को वैश्विक मानकों पर आधारित व्यावहारिक शिक्षा मिलेगी। माध्यमिक विद्यालयों में यह अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी। ड्रीम लैब में छात्रों को रोबोटिक्स, ऑटोमेशन, मैन्युफैक...