पूर्णिया, जून 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में टारगेट जीएम चेस क्लब पूर्णिया के संस्थापक सचिव अमृत साजन की देखरेख में चल रहे अन्डर-13 बालक-बालिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल में दो राउंड के बाद सभी वरीयता खिलाड़ी अपने अपने मैच जीते। खेल भवन में अभी बालक और बालिका का पहले हॉफ में तीसरे राउंड और दूसरे पहर में चौथा राउंड का मैच चला। मैच का उद्घाटन अतिथि एसके मिशन स्कूल के निदेशक अनुभव ने अन्डर 13 के वरियता रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी प्रत्युष कुमार, श्रेष्ठ राज के साथ मीलकर विधिवत रूप से शतरंज की चाल चलकर किया। अतिथि अनुभव को अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर सह अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव नन्दकिशोर श्रीवास्तव और नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवन्त के हाथों ...