कानपुर, जून 20 -- कानपुर। रोवर्स मैदान पर खेले जा रहे महात्मा कप अंडर-12 क्रिकेट 2025 का फाइनल मुकाबला पावर शमशेर्स और थंडर्स स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। इसमें पावर शमशेर्स ने रोमांचक मुकाबले में दो रन से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया। पॉवर शमशेर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 111 रन बनाए। टीम की ओर से आदित्य कुमार ने 37 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी थंडर्स स्ट्राइकर्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 109 रन ही बना सकी। टीम की ओर से शिखर आदित्य ने 39 रन बनाए। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के अध्यक्ष एसएन सिंह, कपिल पाण्डेय, कौशल कुमार सिंह ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...