अयोध्या, नवम्बर 8 -- अयोध्या, संवाददाता। खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी ने थाना रामजन्मभूमि में दो यू ट्यूबर सहित तीन के खिलाफ शिकायत की है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार साहू ने पुलिस को बताया है कि तीन लोगों ने विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला एक मनगढ़ंत वीडियो वायरल किया है। उन्होंने पुलिस को सुबूत के रूप में कुछ ऑडियो भी दिया है। इसी के साथ उन्होंने मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। एसओ अभिमन्यु शुक्ल ने बताया केस दर्ज करने के लिए तहरीर मिली है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...