संतकबीरनगर, अक्टूबर 25 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। जिले की सीमा पर स्थित करमैनी पुल पर शुक्रवार को महज चार घंटे के अंतराल में दो युवतियों ने राप्ती नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। एक युवती को स्थानीय मछुवारों ने जिंदा बचा लिया, जबकि दूसरी युवती का देर शाम तक कोई सुराग नहीं लग सका। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मेंहदावल व कैम्पियरगंज पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई और सर्च आपरेशन शुरू किया गया। पहली घटना सुबह लगभग 8 बजे की है। खुशबू त्रिपाठी (20) पुत्री बलिराम, निवासी बनकटा थाना मेंहदावल, अचानक करमैनी पुल पर पहुंची और नदी में कूद गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में दोनों थानों की पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और खुशबू की तलाश शुरू कर दी। अभी टीम नदी में खोजबीन कर ही रही थी कि दोपहर...