आगरा, जनवरी 15 -- पटियाली एवं सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव से दो युवतियों को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किये हैं। परिजनों की ओर दर्ज कराई रिपोर्ट के बाद पुलिस युवतियों को बरामद करने में जुटी हैं। पहली घटना बीती पांच जनवरी की है। थाना सिढ़पुरा क्षेत्र में बीती पांच जनवरी को युवती के घर में परिजन सो रहे थे। तभी सुबह के समय गांव का ही युवक युवती को बहला फुसला कर अपने साथ शादी करने के उद्देश्य से ले गया है। वहीं पटियाली थाना क्षेत्र के गांव से बीती एक जनवरी को घर के सभी सदस्य सो रहे थे। तभी रात्रि दो बजे उनकी पुत्री को आरोपी विनय बहला फुसलाकर ले गया। परिजनों को जब पता चला तो उन्होंने संबंधित थानों पर पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है। अब पुलिस की टीम बरामदगी के प्रयास में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...