रुडकी, अगस्त 4 -- 23 मई को क्षेत्र निवासी एक युवती अपने घर से लापता हो गई थी। उसके पिता की तहरीर पर लक्सर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन कर रही थी। इस दौरान उसका मोबाइल कई बार ऑन हुआ। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन निकाली। इसके बावजूद युवती का सुराग नहीं लग पाया है। लिहाजा पुलिस ने अब गुमशुदगी को अपहरण के मुकदमे में तरमीम कर लिया है। उधर क्षेत्र के एक अन्य गांव की युवती भी नौ जून से लापता है। उसके भाई ने पुलिस में तहरीर दी थी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उसे तलाश रही थी। उसका भी पुलिस कोई पता नहीं लगा पाई है। इस मुकदमे को भी अब अपहरण की धारा में तरमीम किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...