एटा, नवम्बर 30 -- एअलग-अलग जगह दो युवक जहरखुरानी के शिकार हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहरखुरान दोनों से हजारों की नकदी, सामान भी ले गए। जानकारी मिलते ही घरवाले पहुंच गए। दोनों ही युवक को पूरी तरह से होश नहीं आ सका है। थाना बागवाला के गांव लोया बादशाहपुर निवासी देवांशु पुत्र जयप्रकाश दिल्ली में मेट्रो में नौकरी करता है। बहन की ननद की शादी में शामिल होने के लिए शनिवार की रात को रोडवेज बस में बैठकर गांव आ रहे थे। बताया जा रहा है कि बस में पास में बैठे जहरखुरान ने नशीला पदार्थ खिला दिया। इससे वह अचेत हो गया। जहरखुरान जेब में रखे 30 हजार रुपये, अन्य सामान ले गए। दूसरी तरफ जिला कासगंज थाना सिढपुरा के गांव भैंसरारी निवासी सुमित कुमार दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते है। इनको देखने के लिए लड़की पक्ष से कुछ लोग आने वाले थे। घरव...