रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- पंतनगर, संवाददाता। शांतिपुरी नंबर दो में शनिवार रात दो युवकों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवकों ने जिला अस्पताल रुद्रपुर में इलाज के बाद रविवार को थाने पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार, पवन सिंह कोरंगा और जय कोरंगा निवासी शांतिपुरी नंबर दो मंदिर से लौट रहे थे। इसी दौरान शांतिपुरी नंबर एक और आसपास के क्षेत्रों के आठ से दस युवकों ने मिलकर दोनों पर हमला कर दिया। हमले में सौरभ कार्की, नरेंद्र बिष्ट उर्फ अनवर, अरुण कार्की, कमल सामंत, सुंदर मेहता, जग्गू कार्की, राजा कार्की और विशाल चौहान सहित अन्य युवक शामिल बताए गए हैं। हमलावरों ने लाठी-डंडों, कड़े और धारदार हथियारों से पवन व जय की जमकर पिटाई की। इसमें पवन सिंह के सिर और माथे पर ग...