उन्नाव, नवम्बर 6 -- उन्नाव। एनएचआई हाईवे इंजीनियर के सुरक्षा कर्मियों ने दो युवकों को बीच सड़क पर बेरहमी से लातों और घूंसों से पीट दिया। यह पूरी घटना राहगीरों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली गई। जिसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामला सोहरामऊ थाना क्षेत्र के कुशहेरी गांव के सामने का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, दो युवक बाइक से गुजर रहे थे। उसी दौरान सड़क पर ओवरलिंक का निर्माण कार्य चल रहा था। युवकों ने वहां से निकलने का प्रयास किया, तभी मौके पर मौजूद हाईवे इंजीनियर के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक लिया और बिना किसी स्पष्ट कारण के उनसे बहस करने लगे। देखते ही देखते...