समस्तीपुर, मार्च 10 -- सिंघिया। सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के दो युवक की हुई मौत से मिल्की गांव में घटना के दूसरे दिन रविवार को मातमी सन्नाटा पसरा रहा। दरभंगा से पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की देर शाम बिक्रम का भी शव घर आ गया था। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। शव से लिपट कर परिजनों के चीत्कार से सभी की आंखें नम हो रही थी। ग्रामीण राकेश कुमार, सुहावन झा, लड्डू सिंह ने बताया कि मौत की खबर से सभी गांव के लोग गमगीन है। अधिकांश घरों में लोगों ने चूल्हे नहीं जलाए। इधर हादसे में घायल युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। परिजनों ने बताया कि घायल युवक की हालत स्थिर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...