गोरखपुर, मई 8 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के सनहां निवासी विकास यादव के तहरीर पर पुलिस ने डांगीपार निवासी जितेंद्र पासवान, सूरज पासवान, विरेन्द्र पासवान, भुअर सिंह व अज्ञात पर केस दर्जकर लिया। सनहा निवासी विकास यादव ने पुलिस को बताया कि बुधवार को अपने दोस्त डुहिया निवासी अवि प्रताप यादव के साथ डांगीपार के वैजनाथ के घर घरभोजन कार्यक्रम में खाना खाने जा रहे थे। उसी समय दौरान रास्ते में विरेन्द्र पासवान, सूरज पासवान, विरेन्द्र पासवान, भुअर सिंह अपने चार से पांच साथियों के साथ आएं और रोककर अचानक गाली गुप्ता देते हुए लाठी डंडा एवं राड से प्राणघातक कर दिया, जिससे विकास यादव एवं अति प्रताप यादव को गंभीर चोटें आ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...