रुडकी, जनवरी 8 -- मंगलौर, संवाददाता। निजामपुर में धर लौट रहे दो युवकों पर हमला करने के आरोपी बाइक पर सवार तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हमले में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पीछे से आ रहे कुछ राहगीरों ने दोनों घायलों को उठाया और परिजनों को सूचना दी। जोध सिंह निवासी निजामपुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया गया है कि उनका पुत्र शिवम सैनी और विपिन सैनी 5 जनवरी को घर लौट रहे थे। शाम को खतरी के बाग के पास पीछे से बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन पर हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...