गोरखपुर, जुलाई 14 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के बरहजपार माफी गांव के दीपक कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही दो युवकों पर अकारण मारपीट कर घायल करने का अरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर में लिखा है कि 10 जुलाई की रात को अपने वाहन से घर आ रहा था। गांव में घुसते ही आकाश यादव व राहुल कुमार अपनी बाइक मेरे वाहन के सामने लगा दिए और विवाद करने लगे। वे पूरी तरह से नशे में धुत थे। मुझसे हाथापाई करने लगे। राहुल ने मेरा हाथ पकड़ लिया और आकाश यादव ने मेरे सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया। जिससे सिर फट गया और खून बहने लगा। वहां से किसी तरह से जान बचाकर भाग गया। पुलिस ने आकाश यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र दीपनरायण यादव व राहुल कुमार पुत्र प्रकाश प्रसाद निवासी बरहजपा...