काशीपुर, जून 11 -- बुधवार को कोतवाली पहुंचे एक युवक ने दो युवकों पर गाली गलौच और मारपीट और चाकू से हमला कर घायल करने का आरोप लगाकर तहरीर सौंपी है। सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी अयान पुत्र अकरम ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मंगलवार देर शाम नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में जा रहा था कि दो युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो उक्त दबंगों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया कि आसपास के लोगों को आता देख दबंग युवक मौके से फरार हो गए। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मामला सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र का है और मामले में जांच कराई जाएगी और जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

हि...