मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- नेशनल हाईवे पर बाइक रोक कर खडे दो युवकों के साथ अज्ञात आरोपियों ने धारधार हथियारों से हमलाकर लहूलूहान कर दिया। क्षेत्र के गांव बिजोपुरा निवासी रजत ने घटना के सम्बंध में तहरीर दी है। जिसमें उसने बताया कि शुक्रवार शाम को वह गांव के ही अपने साथी मोहित के साथ डयूटी से घर वापस लौट रहे थे। हाईवे पर गांव बरला के पास गुड विक्रेता की ठेली के पास रुक गए। जिस पर गुड विक्रेता ने उन्हें वहां पर खडा होने से इंकार कर गालीगलौज करने लगा। उनके द्वारा विरोध करने पर उसने अपने एक दर्जन साथियों को बुला लिया और लाठी डंडे व धारदार से हमलाकर रजत व मोहित को लहूलूहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल परिक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...