अमरोहा, अगस्त 19 -- हसनपुर। बाढ़ के पानी में डूबे छात्र के परिजनों ने गांव निवासी दो युवकों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जांच-पड़ताल कर कार्रवाई करने की बात कही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू निवासी कक्षा 10 का छात्र शिवम पुत्र सतपाल सिंह जाटव शनिवार दोपहर करीब तीन बजे गांव निवासी दोस्तों के साथ गंगा में नहाने गया था। गांव के ही पास गंगा एक्सप्रेसवे की पुलिया में भरे बाढ़ के पानी में शिवम दोस्तों के साथ नहाने लगा। दोस्तों का कहना है कि इस दौरान शिवम का पैर फिसला और वह गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों ने शोर मचाया लेकिन तब तक शिवम पानी में लापता हो गया। पुलिस की मौजूदगी में करीब तीन घंटे की तलाश के बाद शिवम को बरामद किया गया। आनन-फानन उसे नगर सीएचसी लगाया गया, जहां चिकित्सक ने 15 वर्षीय शिवम...