कन्नौज, अक्टूबर 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर से दो युवकों ने भक्ति की अनुपम मिसाल पेश की है। देव दुबे और मोनू पाल नामक ये दोनों युवक गंगेश्वर नाथ नई बस्ती के निवासी हैं। वे प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए छिबरामऊ से वृंदावन तक पूरी यात्रा दंडवत प्रणाम करते हुए पूरी कर रहे हैं। यह यात्रा रात्रि 9 बजे नगर के ऐतिहासिक श्री गंगेश्वरनाथ मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रारंभ हुई। यात्रा की विशेषता यह है कि दोनों युवक प्रतिदिन केवल 5 किलोमीटर की दूरी दंडवत करते हुए तय करेंगे। इस हिसाब से पूरी यात्रा दो माह में संपन्न होगी। यात्रा का समापन मथुरा-वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेने के बाद होगा। यह दंडवत यात्रा न केवल व्यक्तिगत भक्ति का प्रतीक है, बल्कि स्थानीय समुदाय के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गई है। ...