बांदा, मई 3 -- बांदा। संवाददाता दुकानदार ने अपनी दुकान के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं, छतरपुर के मजदूर ने निर्माणाधीन मकान में शटर के हुक के सहारे कपड़े का फंदा बना फांसी लगाई। दोनों के खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं है। शहर कोतवाली क्षेत्र के झील का पुरवा निवासी 30 वर्षीय महेश राजपूत घर पर किराने की दुकान किए था। गुरुवार रात दुकान के अंदर पंखा के हुक के सहारे चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह जब काफी देर तक वह दुकान से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने आवाज लगाई। शटर को पीटा पर कोई जवाब नहीं मिला। इसपर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शटर का ताला तोड़कर अंदर गई। अंदर महेश फांसी लगाए था। शव देखते ही घरवालों में रोना-पिटना मच गया। जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भांजे अजय ने बातया कि वह ...