सीतापुर, अक्टूबर 25 -- सीतापुर, संवाददाता। सीतापुर के नैमिषारण्य स्थित दशास्वमेघ घाट के पास जंगल में एक 30 वर्षीय युवक का शव शुक्रवार को फंदे से लटकता मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। वहीं, मछरेहटा के गढ़ी पुरवा में एक युवक का शव घर के पास पेड़ से फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर नैमिषारण्य के मुताबिक शुक्रवार सुबह दशाश्वमेध घाट के पास टहलने आए लोगों ने जंगल में एक युवक का शव फंदे से लटके होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को फंदे से उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के शरीर पर लोवर टीशर्ट थी। शव के शिनाख्त के प्रयास किए गये पर पहचान नहीं हो सकी। प्रथम द्रष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेग...