गाज़ियाबाद, अप्रैल 18 -- लोनी। थाना लोनी की सरल कुंज कालोनी में गुरुवार दोपहर दो युवकों ने परचून की दुकान पर बैठी महिला के मुंह पर रुमाल झाड़ कर कान के कुंडल उतरवा लिये। युवक पांच सौ रुपये के छुट्टे कराने के दुकान पर आए थे। सीसीटीवी कैमरे में दोनों युवक तेजी से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। सरल कुंज कालोनी में रहने वाली अनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परचून की दुकान चलाती है। दोपहर को दो युवक दुकान पर पहुंचे और पांच सौ रुपये की गड्डी से एक नोट निकाला और उनसे पैसे छुट्टे कराने के लिए बोला। आरोप है कि मना करने पर एक युवक ने उनकी नाक के सामने से रुमाल हिलाया। जिसके बाद दोनों ने उनके कान से कुंडल उतरवा लिए और फरार हो गये। उनका पीछा करने पर भी दोनों नहीं मिले। घर ल...