शामली, जनवरी 11 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटराड़ी में खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक व्यक्ति से 25 हजार रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के गांव बुटराड़ी निवासी जयप्रकाश सिंह ने शहर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 9 जनवरी को दोपहर करीब दो बजे दो युवक पुलिस की वर्दी में उसके घर आए थे। दोनों ने खुद को लांक चौकी पर तैनात बताते हुए उसके बेटे का परिचित होने का दावा किया। आरोप है कि दोनों युवकों ने पहले उससे पांच हजार रुपये उधार देने की बात कही। इसी दौरान जब वह कमरे के अंदर रुपये लेने गया तो एक युवक उसके साथ भीतर चला गया और उससे 25 हजार रुपये देने को कहा। आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि वे एक घंटे के भीतर रुपये वापस लौटा देंगे। पीड़ित के...