रुद्रपुर, फरवरी 28 -- सितारगंज। पुलिस ने गुरुवार की देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दो अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को तमंचों व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि 27 फरवरी को पुलिस ने सिडकुल फेज टू सितारगंज के निकट से दीपक नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी निवासी ग्राम बमनपुरीको एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं किच्छा रोड में आरके ढाबा सितारगंज के निकट दलजीत सिंह उर्फ जीता पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम गुरुनानाक नगरी, गौठा के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...