मोतिहारी, सितम्बर 25 -- पकड़ीदयाल । मंगलवार के देर रात्रि थाना क्षेत्र के राजेपुर नवादा गांव में ग्रामीणों ने दो युवक को पकड़ा। युवक के साथ मारपीट भी की गई। डीलर प्रवीण कुमार सिंह राजेपुर नवादा निवासी ने बताया कि किसी व्यक्ति से सुपारी लेकर दोनों युवक उनकी हत्या करने आये थे। उनके पास से तीन कारतूस और एक चाकू मिला है। वहीं देर रात्रि में पुलिस को सूचना देकर कारतूस चाकू सहित दोनों युवकों को सौंप दिया गया। गिरफ्तार युवक मुन्ना कुमार पिता फुलगेन सहनी दूसरा युवक रवि कुमार पिता वीरेंद्र सहनी जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनी मठिया का निवासी है से गहन पूछताछ की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...