बाराबंकी, नवम्बर 10 -- नगर कोतवाली व रामनगर थाना क्षेत्रों में हुई घटनाएं मृतकों के घरों में मचा कोहराम, परिजन नहीं बता रहे आत्महत्या का कारण बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र के कॉपफतेहउल्लापुर गांव में रविवार की सुबह गांव के बाहर पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव फंदे पर लटका देख कर महिलाएं ठिठक गईं। सूचना गांव में पहुंची तो भीड़ जुट गई। मृतक के हाथ पर ब्लेड से कटे के निशान थे। जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। उधर नगर कोतवाली में मोहम्मदपुर गांव में एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला। पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव: रामनगर थाना के कॉपफतेह उल्लापुर गांव की महिलाएं रविवार की सुबह खेत की ओर गई तो खेत में चिलवल के पेड़ पर गांव के ही विमल कुमार यादव (22) पुत्र सुखराम यादव का शव फंदे से लटका देख कर ठिठक गईं। कुछ ही देर में वहां पर भीड़ जुट गई। स...