देवरिया, नवम्बर 24 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। खामपार थाना क्षेत्र के ग्राम सरया में रुपए के लेनदेन को लेकर तीन दिन पूर्व गोली मारने की घटना में पुलिस ने घायल युवक जाहीद के पिता दिलशेर अहमद की तहरीर पर दो युवकों के विरुद्ध रविवार को हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी में जुटी है। दोनों आरोपी युवक प्रत्यय कुमार और किशन कश्यप निवासी का ग्राम सरया थाना खामपार के रहने वाले है। सरया निवासी जाहिद अंसारी के खाते से रुपए के लेनदेन का विवाद गांव के ही आरोपी प्रत्यय कुमार और किशन कश्यप से चला आ रहा है। जाहिद को दोनों युवकों ने गुरुवार की रात भी घर से बुलाकर बात किए थे और शुक्रवार को दोपहर 11:30 बजे घर से बुलाकर सरया बाजार के पूरब खलिहान में ले गए और गोली मार कर घायल कर दिए। इसमें घायल जाहिद ने भाटपाररानी अस्पताल में बताया ...