चतरा, अक्टूबर 4 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पुंडरा गांव के दर्जनों महिला पुरूष ग्रामीणों ने गांव के ही दो युवकों पर गाली-गलौज करने, जान से मारने और बलात्कार करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर महिला पुरुष ग्रामीणों ने शनिवार को सिमरिया थाना पहुंचे। इस संबंध में गांव की महिला मंजू देवी पति गुनु साव ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर दोनों युवकों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है। मंजू देवी ने बताया कि शुक्रवार को कंचन देवी, सोनी देवी, अनु गोस्वामी, पार्वती देवी और संगीता देवी सभी एक साथ दुर्गा पूजा की प्रतिमा विसर्जन करने गई थी। इस दौरान गांव के सक्षम पांडेय (पिता संजय पांडेय) और राजा बाबू (पिता महेंद्र प्रसाद) के द्वारा अचानक प्रतिमा विसर्जन के दौरान आकार गाली-गलौज देने लगं। साथ ही बलात्कार करने और जान से मारने की ...