प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 20 -- कुंडा। मानिकपुर थाना क्षेत्र के साहूमई गांव निवासी अनिल कुमार पटेल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसका 20 वर्षीय बेटा करन पटेल और उसका साथी 23 वर्षीय देवेन्द्र पटेल 14 फरवरी को सुबह करीब दस बजे बाइक से लालगोपालगंज जा रहे थे। कुंडा के मंहगू का पुरवा बाईपास हाइवे पर अज्ञात कार ने टक्कर मार दिया, जिससे उसके बेटे करन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथी देवेन्द्र की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पीड़ित अनिल पटेल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...