बागपत, अक्टूबर 10 -- नेशनल हाइवे 334 बी पर पलड़ी कलां और खेवड़ा की बीच सड़क हादसे में दोझा गांव के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। ग्रामीणों को जैसे ही हादसे का पता चला, तो गांव में मातम छा गया। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा रहा। ग्रामीण पीड़ित परिवारों को ढांढ़स बंधाते रहे। दोझा गांव से कुछ किसान गुरुवार को एक पिकअप गाड़ी में सब्जी भिंडी लेकर आजदपुर मंडी में बेचने के लिए जा रहे थे। नेशनल हाइवे 334 बी पर पलड़ी कलां और खेवड़ा की बीच में पिकअप गांडी में पेंचर हो गया। चालक ने पेंचर लगवाने के लिए गाड़ी सड़क किनारे साईड मे खड़ी की थी, तो इसी दौरान पीछे से एक कैंटर गांडी ने पिकअप गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी में बैठे शाकिब पुत्र शाकिर उम्र 21 वर्ष और अक्षय पुत्र रामपाल कश्यप उम्र 16 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। इस दौरान गाड़ी में स...